Nothing Phone 1 जो अपने डिजाइन को लेकर पिछले कुछ दिनों से खासा चर्चा में है. हाल में लॉन्च हुए इस फोन में किसी दूसरे एंड्रॉयड फोन वाले ही फीचर्स मिलते हैं. मगर इसका रियर पैनल काफी ज्यादा अलग और यूनिक है. जहां दूसरे स्मार्टफोन्स लगभग एक जैसे डिजाइन के साथ आते हैं, Nothing Phone 1 बाकियों से अलग लगता है.
फोन में पांच लाइटिंग स्ट्रिप्स दी गई हैं, जिसमें 900 से ज्यादा LED का इस्तेमाल किया है. कंपनी इस फीचर को Glyph Interface नाम दिया है. सिर्फ इस एक फीचर के लिए कोई शख्स Nothing Phone 1 तो खरीदना नहीं चाहेगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.