Hariyali Amavasya पर आज बन रहा है खास योग, यह काम करने से मिल सकती है मां लक्ष्मी जी की कृपा!
Hariyali Amavasya 2022: सावन मास में प्रकृति का अनुपम सौन्दर्य देखने को मिलता है. दरअसल इस पावन मास में चारों ओर हरियाली ही नजर आती है. इसलिए सावन मास के कृष्ण पक्ष में हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya) मनाई जाती है. इस साल हरियाली अमावस्या 28 जुलाई, गुरुवार को है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हरियाली अमावस्या के दिन सुबह 7 बजकर 05 मिनट पर पुनर्वसु नक्षत्र और उसके बाद पुष्य नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है. इसके अलावा इस दिन गुरु-पुष्य नक्षत्र का भी खास संयोग बन रहा है. ज्योतिषीय मान्यताओं के मुताबिक पुष्य नक्षत्रों का राजा है. ऐसे में गुरु-पुष्य नक्षत्र के शुभ योग में पितरों के निमित्त तर्पण करना अत्यंत शुभ फलदायी साबित होता है. आइए जानते हैं कि हरियाली अमावस्या के दिन क्या करना शुभ रहेगा.
धर्म शास्त्रों के अनुसार, पितृ दोष की शांत के लिए हरियली अमावस्या बेहद शुभ मानी जाती है. मान्यता है कि इस दिन वृक्ष लगाने से पितृ देवता प्रसन्न होते है. जिसके पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. ज्योतिष शास्त्र की मान्यता के अनुसार, इस दिन नीम का पौधा लगाने से सेहत अच्छी रहती है. संतान सुख की प्राप्ति के लिए केले का पौधा लगाना अच्छा रहता है. साथ ही सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए तुलसी का पौधा लगाना शुभ माना गया है. वहीं मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आंवले का पौधा लगाना उत्तम होता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार पेड़-पौधों में देवी-देवताओं का वास होता है. इसके अलावा पीपल के वृक्ष में ब्रह्मा, विष्णु और शिवजी का वास माना गया है. भविष्यपुराण के अनुसार, हर आंवले में भगवान विष्णु का वास होने के कारण इसको लगाने से लक्ष्मी जी की कृपा भी होती है. शमी का पेड़ गणेश जी और शिवजी को बहुत प्रिय है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.